मंत्री अमर बाउरी ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्या

रांची . सफाइकर्मियों की समस्या और रांची नगर निगम द्वारा मकान तोड़ने के लिए दिये गये नोटिस को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष भगत वाल्मीकि ने की. बैठक में मंत्री अमर बाउरी भी उपस्थित थे. सफाइकर्मियों ने मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:04 PM

रांची . सफाइकर्मियों की समस्या और रांची नगर निगम द्वारा मकान तोड़ने के लिए दिये गये नोटिस को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष भगत वाल्मीकि ने की. बैठक में मंत्री अमर बाउरी भी उपस्थित थे. सफाइकर्मियों ने मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखी. बताया गया कि पिछले कई वर्षों से यहां पर रह रहे हैं. निगम ने छह जून को मकान खाली करने और तोड़ने का नोटिस दिया है. इस पर मंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से वार्ता करने का आश्वासन दिया. इसके बाद श्री वाल्मीकि के नेतृत्व में सफाइकर्मियों ने राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपा. बैठक में नीरज पासवान, शांति देवी, धर्मेंद्र कुमार, योगेंद्र लाला, कमलेश किशोर समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version