साजिश का पर्दाफाश करूंगी : पंकजा
लंदन की यात्रा से लौटने के बाद पंकजा मुंडे ने यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, आपके भरोसा और समर्थन से मैं अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी. भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा की अगवानी के लिए खासी संख्या में समर्थक एकत्र थे. समर्थकों […]
लंदन की यात्रा से लौटने के बाद पंकजा मुंडे ने यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, आपके भरोसा और समर्थन से मैं अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी. भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा की अगवानी के लिए खासी संख्या में समर्थक एकत्र थे. समर्थकों ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता राकांपा के धनंजय मुंडे के खिलाफ नारेबाजी की. धनंजय, पंकजा मुंडे के संबंधी हैं. पंकजा उस समय लंदन में थीं जब उन पर समेकित बाल विकास योजना के तहत विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए 206 करोड़ रुपये के ठेके को मंजूरी देने का आरोप लगा था.