महाराष्ट्र में निवेशकों को मिलेगा लालकालीन : फडणवीस

एजेंसियां, न्यू यॉर्कमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र को ‘व्यापक संभावनाओं’ वाला प्रदेश बताते हुए अमेरिकी निवेशकों से राज्य में निवेश की जोरदार वकालत की. निवेशकों से अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने का वादा करते हुए राज्य में उन्हें लालफीताशाही के बजाय लालकालीन का आश्वासन दिया. फडणवीस इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:04 PM

एजेंसियां, न्यू यॉर्कमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र को ‘व्यापक संभावनाओं’ वाला प्रदेश बताते हुए अमेरिकी निवेशकों से राज्य में निवेश की जोरदार वकालत की. निवेशकों से अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने का वादा करते हुए राज्य में उन्हें लालफीताशाही के बजाय लालकालीन का आश्वासन दिया. फडणवीस इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां वह अमेरिकी निवेशकों को राज्य में ढांचागत क्षेत्र, कृषि-प्रसंस्करण और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. फडणवीस ने यहां निवेशकों, राजनीतिक नेताओं और सामुदायिक संगठनों से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों से महाराष्ट्र में निवेशकों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया.अमेरिका-भारत व्यावसायिक परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में निवेश करने का यह सही समय है. यह व्यापक संभावनाओं वाला प्रदेश है. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि एक बार आप आने का फैसला कर लें. हम आपके लिए सब कुछ करेंगे. हमारी सरकार ने लालफीताशाही समाप्त कर निवेशकों के लिए लालकालीन बिछाने का फैसला किया है. उन्होंने निवेशकों से कहा कि महाराष्ट्र में व्यवसाय लगाने में राज्य सरकार उन्हें हर संभव सहायता देगी. राज्य में कुशल मानवबल के साथ बेहतर संस्थान मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version