तीन हजार करोड़ रुपये जुटायेगी तीन कंपनियां
त्र आइपीओ का बड़ा दिन : इंडिगो, इंफीबीम व टीमलीज की तैयारीनयी दिल्ली. प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के लिहाज से मंगलवार का दिन अच्छा रहा. सस्ती विमानन कंपनी इंडिगो, टीमलीज और ई-खुदरा क्षेत्र की कंपनी इंफीबीम ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के आइपीओ लाने की तैयारी की हैं. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, इन […]
त्र आइपीओ का बड़ा दिन : इंडिगो, इंफीबीम व टीमलीज की तैयारीनयी दिल्ली. प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के लिहाज से मंगलवार का दिन अच्छा रहा. सस्ती विमानन कंपनी इंडिगो, टीमलीज और ई-खुदरा क्षेत्र की कंपनी इंफीबीम ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के आइपीओ लाने की तैयारी की हैं. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, इन तीनों कंपनियों के आइपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज का पूरा विवरण पूंजी बाजार नियामक सेबी को सौंपा गया है. इंडिगो ब्रांड नाम से सस्ती विमानन सेवा चलानेवाली कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजिज पूंजी बाजार से आइपीओ के जरिये 2,000 से लेकर 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जबकि टीमलीज 450 से 500 करोड़ रुपये जुटाने पर नजर रखे हुए है. इसी प्रकार इंफीबीम बाजार से करीब 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर आगे बढ़ रही है.