वज्रपात से कर्रा में युवक की मौत

फोटो 6खूंटी. कर्रा के इंदवन में वज्रपात से बरवादाग निवासी रंजीत महतो (33) की मौत हो गयी. घटना के वक्त रंजीत जंगल में मवेशी चरा रहा था. बारिश होने पर वह एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. उसे कर्रा स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

फोटो 6खूंटी. कर्रा के इंदवन में वज्रपात से बरवादाग निवासी रंजीत महतो (33) की मौत हो गयी. घटना के वक्त रंजीत जंगल में मवेशी चरा रहा था. बारिश होने पर वह एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. उसे कर्रा स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष बारिश में वज्रपात से जिले में कई लोग वज्रपात की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं. कई मवेशी भी इसकी चपेट में आकर मरते हैं. वर्ष 2015 में वज्रपात की चपेट में आकर मारे गये लोग 2 मई : रनिया के सोदे मेंं ऋतु सिंह सहित उसराम में एक युवक की मौत.13 जून : तोरपा के टांटी बड़काटोली में राम आईंद की, जबकि कर्रा के जम्हार में तिरसैया केरकेट्टा की मौत.20 जून : खूंटी के मान्हू में सचिन पाहन की मौत. पांच बच्चे झुलसे.30 जून : कर्रा में रंजीत महतो की मौत.

Next Article

Exit mobile version