आजसू कोर कमेटी की हुई बैठकवरीय संवाददाता, रांची आजसू पार्टी 15 जुलाई से लोहरदगा मेें न्याय यात्रा की शुरुआत करेगी. कुडू से शुरू होनेवाली न्याय यात्रा विधानसभा के गांव-गांव में जायेगी. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के साथ कोर कमेटी के नेता बैठे. इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर भगत को सजा सुनाये जाने के बाद की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हुई. श्री भगत को सजा सुनाये जाने के बाद लोहरदगा में उपचुनाव होना तय है. लोहरदगा में पार्टी अपनी जमीन बचाने के लिए जोरदार अभियान चलायेगी. पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह उपचुनाव गंठबंधन का संयुक्त मिशन होगा. इधर पार्टी कमल किशोर भगत के मामले में एसआइटी गठन की मांग कर रही है. केके सिन्हा के घर पर हुई घटना में सुदर्शन भगत की मौत की जांच की मांग कर रही है. 28 सितंबर को सुदर्शन भगत की पुण्यतिथि पर लोहरदगा में न्याय सभा आयोजित की जायेगी. कोर कमेटी की बैठक में मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, विकास मुंडा, राज किशोर महतो, डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, जोनाथन टुडू, प्रभाकर तिर्की और बीके चांद मौजूद थे.राज्यसभा में एनडीए उम्मीदवार का करेंगे समर्थनकोर कमेटी ने राज्यसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को जिताने का निर्णय लिया है. भाजपा के उम्मीदवार एमजे अकबर के पक्ष में आजसू विधायक वोट करेंगे. पार्टी नेता बुधवार को एनडीए की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे.
BREAKING NEWS
15 से लोहरदगा में आजसू की न्याय यात्रा
आजसू कोर कमेटी की हुई बैठकवरीय संवाददाता, रांची आजसू पार्टी 15 जुलाई से लोहरदगा मेें न्याय यात्रा की शुरुआत करेगी. कुडू से शुरू होनेवाली न्याय यात्रा विधानसभा के गांव-गांव में जायेगी. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के साथ कोर कमेटी के नेता बैठे. इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर भगत को सजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement