शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से परिपक्व बनें छात्राएं : फादर सिप्रियन
फोटो सुनील- संत अन्ना उवि में छात्राओं को मिली व्यक्तित्व विकास से जुड़ी जानकारियांसंवाददाता रांचीसंत अन्ना उच्च विद्यालय में मंगलवार को गुमला डायसिस के विकर जेनरल, फादर सिप्रियन कुल्लू ने व्यक्तित्व विकास से जुड़ी जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि छात्राएं शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से परिपक्व बनें. संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण करें. नये मूल्य […]
फोटो सुनील- संत अन्ना उवि में छात्राओं को मिली व्यक्तित्व विकास से जुड़ी जानकारियांसंवाददाता रांचीसंत अन्ना उच्च विद्यालय में मंगलवार को गुमला डायसिस के विकर जेनरल, फादर सिप्रियन कुल्लू ने व्यक्तित्व विकास से जुड़ी जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि छात्राएं शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से परिपक्व बनें. संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण करें. नये मूल्य हावी हो रहें हैं, पर किसी भी नये मूल्य को अपनाने से पहले उसे परखें. उन्होंने प्रभावशाली अध्ययन, स्मरणशक्ति बढ़ाने के तरीके, लक्ष्य के निर्धारण, नौकरियों की दुनिया, संचार माध्यमों के प्रभाव व सफलता के सूत्र भी बताये. प्राचार्या सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप ने भी विचार रखे. इंटर की छात्राओं की कैरियर गाइडेंस संत अन्ना इंटर कॉलेज में छात्राओं को कैरियर से जुड़ी जानकारियां दी गयीं. एनआइबीएम के निदेशक डॉ एमके गुप्ता ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेज, स्टाफ सेलेक्शन व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स दिये.