पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला निष्पादित
रांची : हाइकोर्ट में मंगलवार को लोहरदगा के कुडू थाना में पुलिस हिरासत में युवक की मौत को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दी. राज्य सरकार की […]
रांची : हाइकोर्ट में मंगलवार को लोहरदगा के कुडू थाना में पुलिस हिरासत में युवक की मौत को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दी. राज्य सरकार की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि मामले की सीआइडी जांच करायी गयी थी. तत्कालीन थाना प्रभारी को दोषी पाया गया था. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में ट्रायल भी शुरू हो गया है. इसलिए अब याचिका पर और सुनवाई की जरूरत नहीं रह गयी है. गौरतलब है कि प्रार्थी सैयद बरकतुल्लाह ने जनहित याचिका दायर की थी.