11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया वीक का यह होगा आकर्षण

सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत डिजिटल इंडिया वीक की शुरुआत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम चार बजे इसका उद्घाटन करेंगे. इसके लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन किया जाना है, जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. डिजिटल इंडिया वीक के तहत 36 […]

सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत डिजिटल इंडिया वीक की शुरुआत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम चार बजे इसका उद्घाटन करेंगे. इसके लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन किया जाना है, जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. डिजिटल इंडिया वीक के तहत 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 जिलों में एक हफ्ते लंबा कार्यक्र म चलेगा. यही नहीं, उद्योग मंत्रालय के सहयोग से इस अवसर पर 314 जगहों पर गोष्ठी, परिचर्चा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.सरकार ने सभी बड़े उद्योगपतियों को डिजिटल इंडिया में शामिल होने का न्योता दिया है. डिजिटल इंडिया वीक में जिन बड़े उद्योगपतियों के शिरकत करने की उम्मीद है, वे हैं…सायरस मिस्त्री (चेयरमैन, टाटा संस), मुकेश अंबानी (चेयरमैन, आरआइएल), सुनील मित्तल (चेयरमैन, भारती इंटरप्राइजेज), बिल गेट्स (चेयरमैन, माइक्रोसॉफ्ट),सत्या नडेला (सीइओ, माइक्रोसॉफ्ट), गौतम अडानी ( चेयरमैन, अडानी ग्रुप), कुमार मंगलम बिरला (चेयरमैन, आदित्य बिरला ग्रुप), अनिल अंबानी (चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप), नारायणमूर्ति (संस्थापक, इंफोसिस), अनिल अग्रवाल (चेयरमैन, स्टरलाइट), अजीम प्रेमजी (चेयरमैन, विप्रो), पीटर गुटसमे (सीइओ, एयरबस), पिंग चेंग (सीइओ, डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंक), हरिओम राय (चेयरमैन, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड), मिकिओ कातायामा (वाइस-चेयर, नाइडेक कॉर्प).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें