प्रतियोगिता में कौशल विकास जरूरी : मंत्री

रांची: शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा में प्रत्येक विद्यार्थी को कौशल विकास से जुड़ना जरूरी है. टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) द्वारा कौशल विकास को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. श्रीमती उरांव सोमवार को रांची विवि व टिस द्वारा आर्यभट्ट सभागार में आयोजित नेशनल यूनिवर्सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 7:11 AM

रांची: शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा में प्रत्येक विद्यार्थी को कौशल विकास से जुड़ना जरूरी है. टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) द्वारा कौशल विकास को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

श्रीमती उरांव सोमवार को रांची विवि व टिस द्वारा आर्यभट्ट सभागार में आयोजित नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में बोल रही थीं. कार्यक्रम में आज कोल्हान विवि व टिस के साथ एमओयू हुआ. कोल्हान विवि की तरफ से कुलपति डॉ सलिल कुमार राय उपस्थित थे.

टिस के निदेशक डॉ एस परशुरमण ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके, इसके लिए टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंस द्वारा शीघ्र ही औद्योगिक रोजगार मेला लगाया जायेगा. इसमें कंपनी द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.

Next Article

Exit mobile version