जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या
तमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बारेडीह गांव निवासी रामदास महतो (61) की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोपी श्याम लाल महतो को ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, रामदास महतो मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे अपने घर से बुंडू के लिए मोटरसाइकिल से […]
तमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बारेडीह गांव निवासी रामदास महतो (61) की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोपी श्याम लाल महतो को ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, रामदास महतो मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे अपने घर से बुंडू के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे. रास्ते में छोट परासी के समीप सड़क पर घात लगाये बैठे श्याम लाल महतो ने रामदास पर टांगी से हमला किया. अचानक हुए हमले से वे मोटरसाइकिल से गिर पड़े.गंभीर रूप से घायल रामदास की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व में भी दोनों परिवारों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है. मंगलवार को जब श्याम लाल महतो अपनी खेत में बीज बोने गया, तो देखा वहां पहले से ही रामदास महतो ने उस जमीन (विवादित) पर बीज डाल चुका है. इससे वह गुस्से में था.