सड़क दुर्घटना में दो घायल
सिल्ली. मुरी-गोला पथ पर मंगलवार की रात दो मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि बरवाटोली निवासी कुलदीप महतो मोटरसाइकिल से मुरी से गोला की ओर जा रहे थे, जबकि रमेश साहू मोटरसाइकिल से जामडीटांड से मुरी की ओर आ रहे थे़ […]
सिल्ली. मुरी-गोला पथ पर मंगलवार की रात दो मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि बरवाटोली निवासी कुलदीप महतो मोटरसाइकिल से मुरी से गोला की ओर जा रहे थे, जबकि रमेश साहू मोटरसाइकिल से जामडीटांड से मुरी की ओर आ रहे थे़ इसी क्रम मे सिंगपुर के समीप दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. घायलो का सिंगपुर नर्सिंग होम मे इलाज चल रहा है़