डॉ पीएन सिंह करते हैं योग और प्रकृति से इलाज

डॉ पीएन सिंह पेशे से एलोपैथिक चिकित्सक हैं, लेकिन इलाज में योग और प्रकृति को भी शामिल करते हैं. उनका मानना है कि योग का वैज्ञानिक महत्व है, जिसका लाभ अवश्य मिलता है. उनका मानना है कि फैटी लीवर में अधिकतर चिकित्सक दवाएं लिख देते हंै, लेकिन दवाओं को ज्यादा असर नहीं पड़ता है. यदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:04 PM

डॉ पीएन सिंह पेशे से एलोपैथिक चिकित्सक हैं, लेकिन इलाज में योग और प्रकृति को भी शामिल करते हैं. उनका मानना है कि योग का वैज्ञानिक महत्व है, जिसका लाभ अवश्य मिलता है. उनका मानना है कि फैटी लीवर में अधिकतर चिकित्सक दवाएं लिख देते हंै, लेकिन दवाओं को ज्यादा असर नहीं पड़ता है. यदि व्यक्ति फाइबर युक्त भोजन का इस्तेमाल करे, तो यह काफी लाभकारी होता है. प्रोस्टेट बढ़ने पर चिकित्सक तुरंत दवा शुरू कर देते हंै, लेकिन पहले मरीज को तितली आसन करने की सलाह देनी चाहिए. व्यक्ति को आंवला, हर्रे और बहर्रे को पानी में भीगा कर उसके जल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका बहुत लाभ होता है.

Next Article

Exit mobile version