संवाददाता, रांची राजधानी में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. टाटीसिलवे में इन दिनों आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. 29 जून को टाटीसिलवे के वासुदेव कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी अरविंद रजक की बाइक (जेएच-10 एडी-0281) की चोरी बैंक मोड़, टाटीसिलवे के पास से हो गयी. इस संबंध में अरविंद के भाई अंजय रजक ने टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि जहां उसकी बाइक खड़ी थी, दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक लेकर वहां पहुंचे थे. दोनों बाइक लगा कर रेकी करने लगे. अंजय कुमार बैंक गये. कुछ देर बाद जब वह लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. वहां पर वे दोनों युवक भी नहीं थे. कोट राजधानी सहित विभिन्न इलाकों में में बाइक चोरी की घटना में लगातार इजाफा हुआ है. लोग 60-70 हजार रुपये का बाइक खरीदते हैं. 200 रुपये का चेन व ताला लगा दे, डबल लॉक को तोड़ने में अपराधी को समय लगेगा. इससे बाइक चोरी में काफी कमी आयेगी.’ रणवीर सिंह , डीएसपी
टाटीसिलवे में बाइक चोरो का आतंक
संवाददाता, रांची राजधानी में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. टाटीसिलवे में इन दिनों आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. 29 जून को टाटीसिलवे के वासुदेव कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी अरविंद रजक की बाइक (जेएच-10 एडी-0281) की चोरी बैंक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है