दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र
भाजपा विधायक ने माइक तोड़ानयी दिल्ली. भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन उनकी मेज पर लगा माइक तोड़ते हुए आरोप लगाया कि माइक बंद कर दिया गया. शर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के उनका माइक बंद करने के आदेश के बाद उन्हें विधानसभा में बोलने […]
भाजपा विधायक ने माइक तोड़ानयी दिल्ली. भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन उनकी मेज पर लगा माइक तोड़ते हुए आरोप लगाया कि माइक बंद कर दिया गया. शर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के उनका माइक बंद करने के आदेश के बाद उन्हें विधानसभा में बोलने की अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने कहा, जब हम विधानसभा मंे अपने प्रश्न उठाने का प्रयास करते हैं, हमारे माइक बंद कर दिये जाते हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. भाजपा विधायक माइक तोडने के बाद विधानसभा से बाहर चले गये, लेकिन वह कुछ समय बाद लौट आये. शर्मा को 23 जून को शुरू हुए बजट सत्र के दौरान विधानसभा से मार्शलों द्वारा दो बार बाहर किया गया. आप विधायकों ने शर्मा की इस हरकत की आलोचना की और उनसे माफी मांगने तथा सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमनाथ भारती ने विधायक के वेतन से नुकसान वसूलने और जुर्माना लगाने का प्रस्ताव पेश किया. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारती के प्रस्ताव को अनुशासन समिति के पास भेजा.