ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत
इटकी. सेमरा पतरा के समीप रांची-गुमला मार्ग पर मंगलवार को ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार मसलू मुंडा (35) की मौत हो गयी. वह बेड़ो के महरू भसनंदा गांव का रहने वाला था. शव को बेड़ो थाना परिसर में रखा गया है. घटना रात करीब नौ बजे की है. बताया जा रहा है कि […]
इटकी. सेमरा पतरा के समीप रांची-गुमला मार्ग पर मंगलवार को ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार मसलू मुंडा (35) की मौत हो गयी. वह बेड़ो के महरू भसनंदा गांव का रहने वाला था. शव को बेड़ो थाना परिसर में रखा गया है. घटना रात करीब नौ बजे की है. बताया जा रहा है कि मसलू मोटरसाइकिल से रांची से अपने घर अकेले जा रहा था. सेमरा पतरा के समीप किसी ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.