राजधानी में सजने लगा है ईद बाजार

देर शाम तक महिलाएं और बच्चे कर रहे हैं खरीदारीलाइफ रिपोर्टर @ रांची राजधानी में ईद का बाजार सज चुका है. खरीदारी शुरू हो गयी है. खास कर मुसलिम बहुल इलाकों में दुकानें सज कर तैयार हैं. सबसे अधिक भीड़ मेन रोड में जुट रही है. सभी अपनी पसंद की चीजें खरीद रहे हैं. बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:04 PM

देर शाम तक महिलाएं और बच्चे कर रहे हैं खरीदारीलाइफ रिपोर्टर @ रांची राजधानी में ईद का बाजार सज चुका है. खरीदारी शुरू हो गयी है. खास कर मुसलिम बहुल इलाकों में दुकानें सज कर तैयार हैं. सबसे अधिक भीड़ मेन रोड में जुट रही है. सभी अपनी पसंद की चीजें खरीद रहे हैं. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. उल्लास का माहौल है. इसके अलावा चर्च रोड, कोनका रोड में भी काफी चहल-पहल दिख रही है. आसपास के लोग भी खरीदारी के लिए जुट रहे हैं. ग्रामीण इलाकों से भी लोग पहुंच रहे हैं. कई तरह की सेवई की दुकानें सजी है. हाथ का बना लच्छा से लेकर देशी घी से बनी सेवई व गिफ्ट पैक सेवई सबको आकर्षित कर रही है. दुकानदारों ने कहा कि बाजार में धीरे-धीरे तेजी आ रही है. सेवइयां स्थानीय मंडी के अलावा वाराणसी से भी मंगायी जा रही है…………………..आज से उमड़ने लगेगी भीड़दुकानदारों के अनुसार बुधवार से बाजार में भीड़ और बढ़ेगी. इसको लेकर सिरमाल, बकर खानी, केक, मेवा से लेकर कपड़े तक की दुकानें सज कर तैयार हैं. इसका कारण अधिकतर संस्थानों में मंगलवार को वेतन भुगतान कर दिया गया. इसके बाद से खरीदारों की और भीड़ जुटने लगी है. मेन रोड में देर रात तक लोग खरीदारी कर रहे हैं. खाने-पीने, कपड़ा, बरतन, जूता-चप्पल सहित अन्य सामग्री की बिक्री बढ़ गयी है. देर शाम तक महिलाएं परिवार के साथ जरूरत का सामान खरीद रही हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए कपड़े व अन्य सामग्री पर आकर्षक छूट भी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version