पुलिस लाइन में दी गयी दारोगा को अंतिम सलामी

फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में धुर्वा में पदस्थापित दारोगा आरपी ठाकुर को मंगलवार की दोपहर अंतिम सलामी और श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान परेड का आयोजन कर राइफल झुका और मातमी धुन बजा कर उन्हें अंतिम सलामी दी गयी. मातमी धुन बजने से पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:04 PM

फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची न्यू पुलिस लाइन में धुर्वा में पदस्थापित दारोगा आरपी ठाकुर को मंगलवार की दोपहर अंतिम सलामी और श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान परेड का आयोजन कर राइफल झुका और मातमी धुन बजा कर उन्हें अंतिम सलामी दी गयी. मातमी धुन बजने से पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल था. श्रद्धांजलि देने वालो में हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर, सार्जेंट मेजर टीके झा, पुलिस एसोसिएशन के महासचिव कमल किशोर, मंत्री ललन सिंह, संयुक्त मंत्री अक्षय राम, श्यामानंद मंडल सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. श्रद्धांजलि के दौरान दारोगा की पत्नी और बच्चे भी उपस्थित थे. अंतिम सलामी के बाद शव को आरपी ठाकुर के पैतृक आवास हाजीपुर भेजा गया. गौरतलब है कि सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में आरपी ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था. वहां उनकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version