बुलेट शोरूम में अब कपड़े भी
फोटो अमित दास कीरांची. रॉयल इनफील्ड के अधिकृत डीलर रघुराम ऑटोकेयर के नव निर्मित शोरूम का उदघाटन किया गया. न्यू ब्रांड रिटेल आइडेंटिटी के साथ इसकी शुरुआत की गयी है. हरमू बाइ पास स्थित शोरूम मंे बाइक के साथ कंपनी के ब्रांडेड अपारेल व एसेसरीज की पूरी रेंज उपलब्ध है. शोरूम के संचालक अभिषेक सिंह […]
फोटो अमित दास कीरांची. रॉयल इनफील्ड के अधिकृत डीलर रघुराम ऑटोकेयर के नव निर्मित शोरूम का उदघाटन किया गया. न्यू ब्रांड रिटेल आइडेंटिटी के साथ इसकी शुरुआत की गयी है. हरमू बाइ पास स्थित शोरूम मंे बाइक के साथ कंपनी के ब्रांडेड अपारेल व एसेसरीज की पूरी रेंज उपलब्ध है. शोरूम के संचालक अभिषेक सिंह ने बताया कि हेलमेट, टी शर्ट, जींस, जैकेट, बूट आदि की रेंज रखी गयी है. कंपनी की नयी एसओपी की तर्ज पर बने शोरूम में बाइकों का डिसप्ले किया गया है. यहां 350 सीसी के चार, 500 सीसी के छह मॉडल सभी रंगों में उपलब्ध है. शोरूम में 1.15 लाख रुपये से 2.08 लाख की रेंज में बाइक उपलब्ध है. यहां इजी फाइनांस की सुविधा भी है. श्री सिंह ने बताया कि ऑफ्टर सेल्स व पार्ट्स की भी सुविधा है.