चेंबर ने कानून व्यवस्था पर चिंता जतायी
रांची. फेडरेशन चेंबर ने शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर डीआइजी अरूण सिंह से मुलाकात की. व्यवसायी अनूप चावला को अपराधियों द्वारा गोली मारने पर आक्रोश जताते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. चेंबर ने बताया कि शहर में चोरी, छिनतई आदि की घटनाओं में वृद्धि हुई है. चेंबर ने रात में गश्ती […]
रांची. फेडरेशन चेंबर ने शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर डीआइजी अरूण सिंह से मुलाकात की. व्यवसायी अनूप चावला को अपराधियों द्वारा गोली मारने पर आक्रोश जताते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. चेंबर ने बताया कि शहर में चोरी, छिनतई आदि की घटनाओं में वृद्धि हुई है. चेंबर ने रात में गश्ती बढ़ाने, प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाने, स्थाई यातायात पुलिस की व्यवस्था व रिक्त पदों पर बहाली का सुझाव भी दिया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रतन मोदी, पवन शर्मा, कुणाल आजमानी, श्याम सुंदर अग्रवाल, टिटू चोपड़ा, शशांक भारद्वाज समेत अन्य लोग शामिल थे.