एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में वाइ-फाइ सेवा शुरू
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में मंगलवार से वाइ-फाइ सेवा शुरू हुई. इसका उदघाटन एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस सेवा का लाभ ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल्ला पर लोगों को मिलेगा. दो माह बाद टर्मिनल बिल्डिंग के 150 मीटर रेडियस में यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इस […]
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में मंगलवार से वाइ-फाइ सेवा शुरू हुई. इसका उदघाटन एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस सेवा का लाभ ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल्ला पर लोगों को मिलेगा. दो माह बाद टर्मिनल बिल्डिंग के 150 मीटर रेडियस में यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एटीएम बीके शर्मा, मुख्य विमानपत्तन सुरक्षा अधिकारी एमएल वर्मा, पीके गंगोपाध्याय, मनोज कुमार नायक, अमिताभ चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित थे.