profilePicture

सेबी ने कमीशन पर एमएफ एजेंटों की खिंचाई की

मुंबई. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ग्राहकों से भारी एजेंसी कमीशन लिये जाने के मसले पर मंगलवार को साझा कोष (एमएफ) एजेंटों की खिंचाई की. उसने कहा कि अगर उन्होंने अपना व्यवहार नहीं बदला, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने यह चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि घरेलू एमएफ वितरकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:04 PM

मुंबई. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ग्राहकों से भारी एजेंसी कमीशन लिये जाने के मसले पर मंगलवार को साझा कोष (एमएफ) एजेंटों की खिंचाई की. उसने कहा कि अगर उन्होंने अपना व्यवहार नहीं बदला, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने यह चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि घरेलू एमएफ वितरकों को मिलनेवाला अग्रिम शुल्क दुनिया भर में सबसे अधिक है. सिन्हा ने उद्योग से इस शुल्क को ‘प्रबंधन योग्य सीमाओं’ में रखने तथा आत्मानुशासन व्यवहार करने को कहा, अन्यथा उनके खिलाफ नियामकीय कार्रवाई की जायेगी. सेबी के चेयरमैन सिन्हा ने कहा कि नियामक वितरकों के कमीशन पर कोई सीमा नहीं लगाना चाहता, लेकिन उसे उम्मीद है कि उद्योग संगठन एएमएफआइ उद्योग के लिए आत्मानुशासन लागू करेगा. ऐसा नहीं होने पर वह सुधारात्मक कदम उठायेगा. सिन्हा ने इस बारे में आंकड़े भी पेश किये. उन्होंने कहा कि एमएफ वितरण से होनेवाली आय 2013-14 में 2,500 करोड़ रुपये रही, जो 2014-15 में बढ़ कर 5,000 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि इस दौरान उद्योग की वृद्धि दर इतनी मजबूत नहीं रही.

Next Article

Exit mobile version