profilePicture

राज्यसभा चुनाव में झामुमो को समर्थन देगा माले : दीपकंर

चित्र परिचय : 10. परिषदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते राष्ट्रीय महासचिव दीपकंर भट्टाचार्य गिरिडीह. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपकंर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड राज्यसभा चुनाव में माले झामुमो प्रत्याशी का समर्थन करेगा. वह मंगलवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:04 PM

चित्र परिचय : 10. परिषदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते राष्ट्रीय महासचिव दीपकंर भट्टाचार्य गिरिडीह. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपकंर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड राज्यसभा चुनाव में माले झामुमो प्रत्याशी का समर्थन करेगा. वह मंगलवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, धनवार विधायक राजकुमार यादव, मनोज भक्त, राजेश यादव, राजेश सिन्हा भी थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सभा चुनाव में झामुमो ने स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. इस चुनाव में खरीद-फरोख्त की कोई स्थिति नहीं है. साथ ही भाजपा सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ में झामुमो खड़ा है. इन तमाम स्थितियों को देखते हुए माले ने झामुमो को समर्थन देने का निर्णय लिया है. भूमि अधिग्रहण, महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ माले की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराध बढ़ा है. आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. इन घटनाओं पर रोक लगाने में रघुवर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार एमएलसी चुनाव में माले दस सीटों पर प्रत्याशी देगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की वादा खिलाफी, रोजगार समेत अन्य मुद्दों को लेकर 21 जुलाई को बिहार बंद का ऐलान किया गया है. कहा कि नौ अगस्त को रांची में महापंचायत का कार्यक्रम आहूत है.

Next Article

Exit mobile version