बरियातू थाना के दो सिपाही में झड़प
संवाददाता, रांची बरियातू थाना के दो सिपाही में मामूली बात को लेकर झड़प हुई. इस संबंध में सदर डीएसपी को भी एक सिपाही ने जानकारी दी है. सदर डीएसपी ने कहा बुधवार को मामले की जांच करेंगे. थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड अजीत व चालक राजीव तिवारी(होमगार्ड के जवान) के बीच झड़प हुई. चालक ने बॉडीगार्ड […]
संवाददाता, रांची बरियातू थाना के दो सिपाही में मामूली बात को लेकर झड़प हुई. इस संबंध में सदर डीएसपी को भी एक सिपाही ने जानकारी दी है. सदर डीएसपी ने कहा बुधवार को मामले की जांच करेंगे. थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड अजीत व चालक राजीव तिवारी(होमगार्ड के जवान) के बीच झड़प हुई. चालक ने बॉडीगार्ड पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ मारपीट की. चालक ने बॉडीगार्ड को कहा था कि आपको कभी भी गोली लग सकती है. इस पर बॉडीगार्ड ने पूछताछ की तो वह उससे हाथापायी करने लगा. चालक का आरोप है कि बॉडीगार्ड अजीत ने उसके साथ मार कर उसे घायल कर दिया. उसके सिर में चोट लगी थी. रिम्स में उसने अपना इलाज कराया. जबकि अजीत का कहना है कि उसने मारपीट नहीं की. केवल उसे धक्का दिया था.उसे चोट नहीं लगी है. वह बात को बढ़ाने के लिए रिम्स चला गया. प्रभारी थानेदार जमादार मुंडा ने दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.