हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ चार घंटे छापेमारी

एसएसपी और सिटी एसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में चल अभियान रांची: एसएसपी और सिटी एसपी के निर्देश पर मंगलवार की शाम छह बजे 10 बजे तक वाहनों पर हथियार लेकर घूमने वाले के खिलाफ हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान अरगोड़ा चौक, कडरू ब्रिज, राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 11:04 PM

एसएसपी और सिटी एसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में चल अभियान रांची: एसएसपी और सिटी एसपी के निर्देश पर मंगलवार की शाम छह बजे 10 बजे तक वाहनों पर हथियार लेकर घूमने वाले के खिलाफ हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान अरगोड़ा चौक, कडरू ब्रिज, राजेंद्र चौक सहित अन्य स्थानों पर चलाया गया है. अभियान के दौरान एक- एक वाहनों को रोक वाहन पर सवार लोगों की तलाशी ली. वाहनों के कागजात की जांच की गयी. कुछ लोगों को संदिग्ध पाये जाने पर उनसे पूछताछ भी की गयी. हालांकि अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अभियान के दौरान लोअर बाजार थाना की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.