पिठोरिया : पिठोरिया के मुरेठा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. गांव की एक 16 वर्षीय छात्र की हत्या उसी के पिता ने कर दी. घटना को लेकर पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
छात्र के पिता तुला भोक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छात्र डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती थी.
कमरा बंद कर की पिटाई : प्राथमिकी में कहा गया है कि छात्र का अपने ही गांव में रहनेवाले महेंद्र भोक्ता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महेंद्र काम की तलाश में 29 जून को दिल्ली जा रहा था.
छात्र भी घरवालों की मरजी के खिलाफ उसके साथ भाग कर दिल्ली जा रही थी. इसकी सूचना छात्र के पिता तुला भोक्ता को मिल गयी. पिता ने छात्र को पकड़ कर घर में लाया. इसके बाद पत्नी को यह कह कर कमरे से बाहर कर दिया कि वह बेटी को समझाना चाहता है. पत्नी के बाहर जाने के बाद तुला भोक्ता ने कमरे को अंदर से बंद कर दिया और बेटी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इससे उसकी मौत हो गयी.
हत्या करने के बाद तुला पुलिस के डर से जंगल में जाकर छिप गया. पुलिस ने छापामारी कर किया गिरफ्तार : पुलिस ने मंगलवार की सुबह जंगल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. छात्र के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस घटना से स्कूल में भी शोक व्याप्त है.