30 सितंबर तक हैंडओवर करें खादगढ़ा बस स्टैंड
चीफ इंजीनियर ने ठेकेदार को दिया निर्देश रांची : मुख्यमंत्री द्वारा खादगढ़ा बस स्टैंड का निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश के बाद रांची नगर निगम भी हरकत में आ गया है. मंगलवार को निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान ने सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहे मेसर्स आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक को निर्देश […]
चीफ इंजीनियर ने ठेकेदार को दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री द्वारा खादगढ़ा बस स्टैंड का निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश के बाद रांची नगर निगम भी हरकत में आ गया है. मंगलवार को निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान ने सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहे मेसर्स आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक को निर्देश दिया कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा.
इसे हर हाल में 30 सितंबर तक निगम को हैंडओवर कर दें. निगम के निर्देश के बाद सौंदर्यीकरण करा रही एजेंसी ने भी काम में तेजी लाने का आश्वासन दिया है.
अभी खस्ता हाल है बस स्टैंड: खादगढ़ा बस स्टैंड का निर्माण कार्य वर्ष 2012-13 से तो चल रहा है. परंतु ताजा हालत खस्ता है.
बस स्टैंड निर्माण के नाम पर केवल मुख्य प्रशासनिक भवन का निर्माण हुआ है. रांची नगर निगम द्वारा हाल ही में यहां सफाई अभियान भी चलाया गया था. परंतु अब भी इस स्टैंड में जगह जगह जल जमाव व कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है.