चोर के आने की सूचना के बाद भी गंभीर नहीं हुई पुलिस
रांची : सदर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर 28 जून की देर रात तीन चोर एक ठेला लेकर चोरी करने पहुंचे थे. चोरों पर नजर पड़ते ही लोगों ने इसकी सूचना 100 डायल पर दी. इसके बाद करीब आधे घंटे के बाद पुलिस वहां पहुंची. तब तक चोर वहां से भाग निकले […]
रांची : सदर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर 28 जून की देर रात तीन चोर एक ठेला लेकर चोरी करने पहुंचे थे. चोरों पर नजर पड़ते ही लोगों ने इसकी सूचना 100 डायल पर दी.
इसके बाद करीब आधे घंटे के बाद पुलिस वहां पहुंची. तब तक चोर वहां से भाग निकले थे. सूचना देनेवालों ने कहा: पहले सदर थाना के लैंड लाइन पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया. उसके बाद लोगों ने थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर सूचना दी, लेकिन थानेदार भी सही तरीके से बात नहीं कर रहे थे. कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद 100 नंबर पर फोन किया गया.
100 डॉयल पर भी डय़ूटी करनेवाले पुलिसकर्मी ने तुरंत सूचना वायरलेस पर फ्लैश करना जरूरी नहीं समझा. उल्टे सूचना देनेवाले का फोन नंबर नोट करने में लगे गये. काफी विलंब के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अपराधी भाग चुके थे.