रातू रोड के कई इलाकों में टेलीफोन अब भी ठप
वीआइपी इलाके में टेलीफोन चालू, लेकिन रांची : बीएसएनएल के अधिकारियों के प्रयास से कांके रोड स्थित राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, सीसीएल, सीएमपीडीआइ, सूचना भवन आदि इलाकेमें मंगलवार से टेलीफोन सेवा बहाल हो गयी है, लेकिन रातू के बड़े इलाके में सेवा अब भी ठप है. कांके रोड में चोर सोमवार की रात 25 मीटर […]
वीआइपी इलाके में टेलीफोन चालू, लेकिन
रांची : बीएसएनएल के अधिकारियों के प्रयास से कांके रोड स्थित राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, सीसीएल, सीएमपीडीआइ, सूचना भवन आदि इलाकेमें मंगलवार से टेलीफोन सेवा बहाल हो गयी है, लेकिन रातू के बड़े इलाके में सेवा अब भी ठप है.
कांके रोड में चोर सोमवार की रात 25 मीटर लंबा 800 पेयर का केबुल काट कर ले गये थे. इससे हाई सिक्यूरिटी जोनवाले वीआइपी इलाके में टेलीफोन सेवा ठप हो गयी थी. बीएसएनएल के जीएम ओमप्रकाश व अतिरिक्त जीएम सुनील कुमार ने चोर द्वारा केबल काट लिये जाने की शिकायत डीआइजी एके सिंह से की है. डीआइजी ने केबुल सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
एसडीओ राजीव के किशोर की टीम ने दिन भर केबुल मरम्मत कर कांके रोड में टेलीफोन सेवा बहाल करायी. वहीं, रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास चोर तीन जगह पर केबुल काट कर ले गये हैं. यहां भी 800 पेयर का केबुल लगा हुआ है.
बुधवार से इस केबुल की मरम्मत का काम शुरू कराया जायेगा. इसे बनने में दोसे तीन दिन का समय लगने की संभावना है. इसके बाद मीनाक्षी सिनेमा हॉल के पास चोरी गये केबुल की मरम्मत की जायेगी. रातू रोड इलाके में केबुल की चोरी होने से दूरदर्शन, आकाशवाणी, निर्वाचन आयोग, मोदी हाइट्स सहित कई उपभोक्ताओं के टेलीफोन डेड हो गये हैं.