सनी लियोन के कायल रणविजय

मुंबई. टीवी मेजबान और अभिनेता रणविजय सिंह ने सनी लियोन की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि साथ काम करने के लिए वह एक बेमिसाल इंसान हैं. रणवजिय और सनी चार जुलाई से एमटीवी पर प्रसारित होनेवाले ‘स्प्लट्सिविला’ सीजन आठ में एकसाथ शो की मेजबानी करते दिखेंगे. सनी की तारीफ करते हुए रणविजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 3:03 PM

मुंबई. टीवी मेजबान और अभिनेता रणविजय सिंह ने सनी लियोन की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि साथ काम करने के लिए वह एक बेमिसाल इंसान हैं. रणवजिय और सनी चार जुलाई से एमटीवी पर प्रसारित होनेवाले ‘स्प्लट्सिविला’ सीजन आठ में एकसाथ शो की मेजबानी करते दिखेंगे. सनी की तारीफ करते हुए रणविजय ने कहा,’ वह बहुत ही शांत, मजाकिया और खुश रहने वाली इंसान हैं. अभी तक मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें से वह सबसे बेहतरीन हैं. उनके साथ काम करना बेहद रोमांचक रहा.’ साथ ही रणविजय ने यह भी बताया कि सनी और अपनी पत्नी प्रियंका की दोस्ती से वह असुरक्षित भी महसूस करते थे.रणविजय ने बताया ‘ सनी और प्रियंका काफी अच्छे दोस्त बन गये हैं….वह कई बार रात को खाने पर भी साथ जाते हैं. मैं सनी और प्रियंका की दोस्ती देख कर काफी असुरक्षित भी हो गया था.’ रणविजय सात साल बाद ‘स्प्लट्सिविला’ पर अपनी वापसी को लेकर काफी उत्साहित भी हैं.

Next Article

Exit mobile version