महिला उद्यमिता के लिहाज से निचले पायदान पर है भारत
एजेंसियां, नयी दिल्लीएक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए उद्यमी गतिविधियां शुरू करने के अवसर के लिहाज से भारत की स्थिति अच्छी नहीं है और उसे 31 देशों में सबसे नीचे वाले तीन देशों में रखा गया है. इसके अनुसार महिलाओं को इस लिहाज से समान अधिकार नहीं है. ग्लोबल वूमन इंटरप्रेन्योर लीडर्स स्कोरकार्ड में […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीएक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए उद्यमी गतिविधियां शुरू करने के अवसर के लिहाज से भारत की स्थिति अच्छी नहीं है और उसे 31 देशों में सबसे नीचे वाले तीन देशों में रखा गया है. इसके अनुसार महिलाओं को इस लिहाज से समान अधिकार नहीं है. ग्लोबल वूमन इंटरप्रेन्योर लीडर्स स्कोरकार्ड में यह निष्कर्ष निकाला गया है.कहते हैं आकड़ेयह रिपोर्ट डेल वूमंस नेटवर्क समिट में जारी की गयी. इसमें महिला उद्यमियों के लिए अमेरिका को सबसे श्रेष्ठ देश आंका गया है जबकि उसके बाद कनाडा व ऑस्ट्रेलिया है. वहीं सूची में भारत 29वें स्थान पर है. उसके बाद पाकिस्तान को तीसवें व बांग्लादेश को 31वें स्थान पर रखा गया है. इस साल (2015) की रिपोर्ट में कुल 31 देश शामिल किये गये हैं. रिपोर्ट में पांच शीर्ष देशों में स्वीडन व ब्रिटेन भी शामिल है. इसके अनुसार अगर शीर्ष प्रबंधन की बात की जाये तो भारत में केवल चार प्रतिशत सीइओ ही महिलाएं हैं जबकि केवल 9.5 प्रतिशत बोर्ड सदस्य ही महिलाएं हैं.