फोटो- अनगड़ा1- घटनास्थल एवं महुआ का पेड़अनगड़ा2- शोकाकुल परिवारदो बच्चों की मौत (हेडिंग)बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थेअनगड़ा. अनगड़ा के खिराटोली में बुधवार को वज्रपात से दो किशोर की मौत हो गयी. इनमें खिराटोली निवासी अलविश तिग्गा का पुत्र बबन रोहित तिग्गा व पैरो लकड़ा का पुत्र प्रवीण लकड़ा शामिल हैं. दोनों की उम्र 15-16 के बीच थी. विधायक राम कुमार पाहन ने प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार को दोनों बच्चे खेत की ओर गये थे. इसी बीच बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी क्रम में पेड़ पर वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.घटना की सूचना मिलने पर विधायक रामकुमार पाहन ने उपायुक्त से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने संबंधी बातचीत की. विधायक के अनुसार, उपायुक्त ने गुरुवार को मुआवजा उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया है. इधर, पंसस रामपोदो महतो, विधायक प्रतिनिधि सिकंदर अंसारी व अजय महतो सहित कई लोग खिराटोली जाकर प्रभावित परिवार से मिले और उन्हें ढाढ़स बंधाया.
अनगड़ा के खिराटोली में वज्रपात ने मचायी तबाही
फोटो- अनगड़ा1- घटनास्थल एवं महुआ का पेड़अनगड़ा2- शोकाकुल परिवारदो बच्चों की मौत (हेडिंग)बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थेअनगड़ा. अनगड़ा के खिराटोली में बुधवार को वज्रपात से दो किशोर की मौत हो गयी. इनमें खिराटोली निवासी अलविश तिग्गा का पुत्र बबन रोहित तिग्गा व पैरो लकड़ा का पुत्र प्रवीण लकड़ा शामिल हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement