उदघाटन के बाद बेकार पड़ा है अस्पताल का भवन
फोटो : नागफेनी में बेकार पड़ा अस्पताल भवनडेड एसेट-9सिसई प्रखंड के नागफेनी गांव में 50 बेड के अस्पताल का भवन बना है. अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के रहने के लिए क्वार्टर भी बना है. 61 लाख 17 हजार रुपये की लागत से भवन तैयार किया गया है. मेसो विभाग ने वर्ष 2008 में अस्पताल भवन […]
फोटो : नागफेनी में बेकार पड़ा अस्पताल भवनडेड एसेट-9सिसई प्रखंड के नागफेनी गांव में 50 बेड के अस्पताल का भवन बना है. अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के रहने के लिए क्वार्टर भी बना है. 61 लाख 17 हजार रुपये की लागत से भवन तैयार किया गया है. मेसो विभाग ने वर्ष 2008 में अस्पताल भवन व क्वार्टर बना कर तैयार कर दिया था. इसका उदघाटन राज्य के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने 24 अगस्त 2008 को किया था. सात वर्ष हो गये. अभी तक भवन बेकार पड़ा है. लोगों ने इसे चालू करने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किया. परंतु न प्रशासन जागा और न ही सरकार. स्थानीय विधायक व सांसद ने भी इसे चालू करने की कोई पहल नहीं की.