कंपनियों को मिल रही कर रियायतों में होगी कमी
30 से 25 प्रतिशत करने पर विचार, खाका 45 दिन मेंनयी दिल्ली. कंपनियों को मिल रही सभी तरह की कर रियायतें और प्रोत्साहनों को समाप्त करने का खाका अगले 45 दिन में पेश कर दिया जायेगा. यह कदम कंपनी कर को अगले चार साल में 30 से घटा कर 25 प्रतिशत पर लाने की दिशा […]
30 से 25 प्रतिशत करने पर विचार, खाका 45 दिन मेंनयी दिल्ली. कंपनियों को मिल रही सभी तरह की कर रियायतें और प्रोत्साहनों को समाप्त करने का खाका अगले 45 दिन में पेश कर दिया जायेगा. यह कदम कंपनी कर को अगले चार साल में 30 से घटा कर 25 प्रतिशत पर लाने की दिशा में शुरुआत होगी. राजस्व सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को यह बात कही. आइवीसीए द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा, कॉरपोरेट कर में कटौती के संबंध में वित्त मंत्री ने पिछले बजट में कहा था कि अगले चार साल में इसे 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जायेगा और इसके साथ ही कंपनियों को दी जानेवाली सभी तरह की कर छूट और प्रोत्साहनों को भी खत्म किया जायेगा. उन्होंने कहा, खाका को सार्वजनिक किया जायेगा ताकि मंत्रालय को संबद्ध पक्षों से उनके विचार मिल सकें ताकि प्रस्ताव तैयार किया जा सके.राजकोषीय घाटे से समझौता नहीं राजस्व सचिव ने कहा, राजकोषीय घाटे के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता इसलिए मुद्दा यह है कि एक साल में कितना संभाला जा सकता है. अप्रत्यक्ष कर सुधार के संबंध में दास ने कहा कि जीएसटी विधेयक संसद की संयुक्त समिति के पास है और काम चल रहा है. उन्होंने कहा, हम जीएसटी में लागू होनेवाली दरों पर विचार कर रहे हैं. सचिव ने कहा कि जीएसटी एक अप्रैल 2016 से लागू करने संबंधी सरकारी तैयारी चल रही है.