शेयर बाजार 28,000 के पार
सेंसेक्स 240 व निफ्टी 84.55 अंक मजबूतयूनान संकट के हल व बैंकों में पूंजी डालने के सरकार के वादे से बाजार का रुख सकारात्मक एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 240 अंक मजबूत होकर 10 सप्ताह बाद 28,000 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया. वृहत आर्थिक आंकड़े बेहतर होने के साथ सरकार […]
सेंसेक्स 240 व निफ्टी 84.55 अंक मजबूतयूनान संकट के हल व बैंकों में पूंजी डालने के सरकार के वादे से बाजार का रुख सकारात्मक एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 240 अंक मजबूत होकर 10 सप्ताह बाद 28,000 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया. वृहत आर्थिक आंकड़े बेहतर होने के साथ सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने के सरकार के वादे के बाद विभिन्न शेयरों में लिवाली से यह तेजी आयी. शेयर ब्रोकरों के अनुसार इसके अलावा वैश्विक बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा. यूनान के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरास द्वारा प्रोत्साहन पैकेज के लिए ऋणदाताओं की मांग स्वीकार करने को लेकर कथित रूप से तैयार होने की खबर से वैश्विक बाजार में मजबूती आयी. तीस शेयरोंवाला सूचकांक 240.04 अंक या 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 28,020.87 अंक पर बंद हुआ. 17 अप्रैल के बाद यह उच्चतम स्तर है. कारोबार के दौरान यह 28,099.25 तथा 27,799.91 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स मंगलवार को 135 अंक मजबूत हुआ था. 50 शेयरोंवाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,400 अंक के ऊपर पहुंच गया. निफ्टी 84.55 अंक या 1.01 प्रतिशत मजबूत होकर 8,453.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार आठ प्रमुख ढांचागत क्षेत्र की वृद्धि दर मई में बढ़ कर 4.4 प्रतिशत होने और छह महीने में सर्वाधिक वृद्धि की खबर से भी कारोबारी धारणा मजबूत हुई. जिन प्रमुख शेयरों में तेजी आयी, उनमें भेल, सिप्ला, टाटा मोटर्स एसबीआइ, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एल एंड टी, विप्रो तथा ओएनजीसी शामिल हैं.