25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां से बच्चे में एचआइवी संक्रमण रोकने वाला पहला देश बना क्यूबा

एजेंसियां, हवानाक्यूबा दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिससे मां से बच्चे को संक्रमित होनेवाले एचआइवी को रोकने में सफलता हासिल की है. यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी है. डब्ल्यूएचओ की महानिदेशक मार्गरेट शैन ने कहा कि एचआइवी के संक्रमण पर रोक पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र की महानतम उपलब्धियों में […]

एजेंसियां, हवानाक्यूबा दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिससे मां से बच्चे को संक्रमित होनेवाले एचआइवी को रोकने में सफलता हासिल की है. यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी है. डब्ल्यूएचओ की महानिदेशक मार्गरेट शैन ने कहा कि एचआइवी के संक्रमण पर रोक पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र की महानतम उपलब्धियों में से एक है. यह हमारी एचआइवी और यौन संबंधों से होने वाले संक्रमणों के खिलाफ लड़ाई में अहम जीत है. एड्स मुक्त पीढ़ी तैयार करने की ओर अहम कदम है. अभी तक एंटीरेट्रोवायरल ट्रीटमेंट से मां से बच्चे को जानेवाले एड्स के वायरस को रोकने में 100 प्रतिशत सफलता नहीं मिल सकी है, इसलिए कुछ मामलों में बच्चों में यह वायरस आ जाता था. इस उपलब्धि को डब्ल्यूएचओ से मान्यता मिलने पर क्यूबा में जश्न का माहौल है. संयुक्त राष्ट्र एड्स की कार्यकारी निदेशक मिशेल सिडिबे ने कहा, ‘यह क्यूबा के लिए और दुनियाभर में बच्चों और परिवारों के लिए जश्न मनाने का मौका है. इससे यह पता चला है कि एड्स महामारी को जड़ से खत्म करना संभव है. एक नजर त्र14 लाख महिलाएं हर वर्ष गर्भवती होती हैंत्र15 से 45 प्रतिशत महिलाओं से उनके बच्चों में एचआइवी जाने की संभावना त्रवर्ष 2009 तक हर वर्ष एचआइवी के साथ पैदा होने वाले बच्चों की संख्या चार लाख थी, जो वर्ष 2013 तक यह संख्या घटकर 2.4 लाख रह गयी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें