ब्रिजफोर्ड फ्लोरेस्ट स्कूल में डांस सेलिब्रेशन
फोटो फोल्डर मेंरांची. ब्रिजफोर्ड फ्लोरेस्ट स्कूल में मंगलवार को सिंड्रेला बाल डांस सेलीब्रेट किया गया. बच्चों को सिंड्रेला की कहानी सुनायी गयी. बच्चों ने डांस किया और खूब मस्ती भी की. इस अवसर पर प्राचार्या संगीता शर्मा ने कहा कि इसके माध्यम से बच्चों ने समय की पाबंदी का जीवन में महत्व जाना. अच्छे काम […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. ब्रिजफोर्ड फ्लोरेस्ट स्कूल में मंगलवार को सिंड्रेला बाल डांस सेलीब्रेट किया गया. बच्चों को सिंड्रेला की कहानी सुनायी गयी. बच्चों ने डांस किया और खूब मस्ती भी की. इस अवसर पर प्राचार्या संगीता शर्मा ने कहा कि इसके माध्यम से बच्चों ने समय की पाबंदी का जीवन में महत्व जाना. अच्छे काम का फल सदा अच्छा होता है, इसकी प्रेरणा ली. मौके पर मैनेजमेंट से रेणु जालान, शिक्षिकाओं में नीलम गाड़ोदिया, डिम्पी सचदेवा, नेहा मसकारा, रीमा सिंह, रीचा शर्मा, मोनिका पोद्दार, प्रिया, शालिनी व अन्य उपस्थित थी.