सेवानिवृत्त कर्मियों को दी भावभीनी विदाई
फोटो 2- पीटर तिग्गा को सम्मानित करते महाप्रबंधक फोटो 3 – लालदेव और पुरू को सम्मानित करते लोगडकरा . अपने छोटे से कार्यकाल में पीटर तिग्गा ने एनके एरिया मंे काफी अच्छा काम किया है. सुरक्षा व्यवस्था देखने के साथ-साथ सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ इनका अच्छा तालमेल रहा. ये बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक […]
फोटो 2- पीटर तिग्गा को सम्मानित करते महाप्रबंधक फोटो 3 – लालदेव और पुरू को सम्मानित करते लोगडकरा . अपने छोटे से कार्यकाल में पीटर तिग्गा ने एनके एरिया मंे काफी अच्छा काम किया है. सुरक्षा व्यवस्था देखने के साथ-साथ सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ इनका अच्छा तालमेल रहा. ये बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने कही. वे एनके एरिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पीटर तिग्गा के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह को कई लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर राजीव कुमार, गणेश सिन्हा, कमलेश कुमार सिंह, एलियास मुंडा, एसएन सिंह, केदार दुसाद व बास्की गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद थे. इधर, केडीएच परियोजना से सेवानिवृत्त हुए लालदेव दुसाद और पुरू मांझी के सम्मान में केडीएच परियोजना कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर गोल्टेन यादव, सुनील सिंह, उमेश चंद्रा, एसके हलधर व अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.