फोटो 01 धान बीज का वितरण करते प्रमुखसिल्ली. बीजीआरसीआई योजना अंतर्गत धान प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिल्ली प्रखंड परिसर में 140 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया़ बीज वितरण की शुरुआत प्रखंड प्रमुख कमल नाथ मांझी ने किया. मौके पर प्रखंड कृषि तकनीक प्रबंधक मो अली जान, गुरु महली समेत कई लोग मैजूद थे़ प्रखंड तकनीक प्रबंधक ने बताया कि बड़ा चांगडू पंचायत मे 75 एवं बंता दक्षिणी पंचायत के 65 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया़ हालमाद, हाकेदाग एवं बांसारूली पंचायत के किसानों का चयन किया गया है़ जल्द ही चयनित किसानों के बीच धान बीज बांटे जायंेगे़ मौके पर कृषक मित्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष रतलाल महतो, बड़ा चांगडू मुखिया राधामोहन पातर मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.
किसानों के बीच धान बीज का वितरण
फोटो 01 धान बीज का वितरण करते प्रमुखसिल्ली. बीजीआरसीआई योजना अंतर्गत धान प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिल्ली प्रखंड परिसर में 140 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया़ बीज वितरण की शुरुआत प्रखंड प्रमुख कमल नाथ मांझी ने किया. मौके पर प्रखंड कृषि तकनीक प्रबंधक मो अली जान, गुरु महली समेत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है