रांची कॉेलज में परिषद का हेल्प डेस्क (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. रांची कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया. परिषद के सदस्यों ने जेएन कॉलेज धुर्वा में भी हेल्प डेस्क लगाया. इस दौरान विद्यार्थियों को नामांकन से लेकर विषय, शुल्क आदि की जानकारी दी गयी. महानगर मंत्री शशांक राज ने बताया कि सहायता शिविर के माध्यम […]
रांची. रांची कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया. परिषद के सदस्यों ने जेएन कॉलेज धुर्वा में भी हेल्प डेस्क लगाया. इस दौरान विद्यार्थियों को नामांकन से लेकर विषय, शुल्क आदि की जानकारी दी गयी. महानगर मंत्री शशांक राज ने बताया कि सहायता शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विशेष कर नामांकन लेने में हो रही परेशानियों को दूर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्यन तिवारी, अटल पांडेय, अवधेश ठाकुर, गोपाल कृष्ण, मिकू वर्मा, नीरज झा, वीरेंद्र कुमार झा, अमिताफ, आशुतोष सिंह, राजीव कुमार, संतोष महतो, संदीप आदि उपस्थित थे.