:5::::: पौधरोपण किया गया

फोटो 29 एस ़आई एम बानो 1, पौधरोपण करते लोग.बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय जीतुटोली में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर एरिक कुल्लु व राजेंद्र कुमार रंजन ने पौधा लगा कर किया. इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने ि़वभिन्न किस्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

फोटो 29 एस ़आई एम बानो 1, पौधरोपण करते लोग.बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय जीतुटोली में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर एरिक कुल्लु व राजेंद्र कुमार रंजन ने पौधा लगा कर किया. इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने ि़वभिन्न किस्म के पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में अशोक, सागवान आदि का पौधा लगाया गया. प्राचार्य फादर एरिक कुल्लू ने कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण स्वच्छ रहता है. हम सबों को प्रत्येक साल एक पेड़ अवश्यक रूप लगाना चाहिए. उन्होंने छात्रों को पर्यावरण से मिलनेवाले लाभ के बारे जानकारी दी. इस अवसर पर फादर जेवियर, किरण, मरियम, नीलम, रामप्रसाद, विश्राम, स्वर्णलता, संदीप, आशीष, प्रदीप, इसीदोर कटरीना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version