ग्रामीणों ने कराया पुरनाडीह क्वायरी टू का काम ठप

तीन घंटे बाद काम शुरूखलारी. डेंबुआ गांव के लोगों ने नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को पहली पाली में पुरनाडीह क्वायरी टू का कामकाज ठप करा दिया. ग्रामीणों ने सुबह करीब नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक काम रोके रखा. विस्थापित नेता परमेशर गंझू ने कहा कि खदान को खुले इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:03 PM

तीन घंटे बाद काम शुरूखलारी. डेंबुआ गांव के लोगों ने नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को पहली पाली में पुरनाडीह क्वायरी टू का कामकाज ठप करा दिया. ग्रामीणों ने सुबह करीब नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक काम रोके रखा. विस्थापित नेता परमेशर गंझू ने कहा कि खदान को खुले इतना दिन हो गया, लेकिन अबतक ग्रामीणों को घर-जमीन, पेड़-पौधों का मुआवजा नहीं मिल सका है. जमीन देने वाले सभी रैयतांे को अभी तक नौकरी नहीं मिली है. प्रबंधन जमीन लेकर कोयला निकालने में जुट गया है, मुआवजा देने में देर किया जा रहा है. बाद में एनके एरिया के राजस्व अधिकारी एके सिन्हा, यूसी गुप्ता तथा पुरनाडीह के परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट ने ग्रामीणों से बात की. आश्वासन दिया कि एक अगस्त तक नौकरी तथा मुआवजा दोनों दे दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. वार्ता में ग्रामीणों की ओर से जतरू भोगता, बोधा भगत आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version