प्रबंधन यूसीडब्ल्यूयू की मांगों पर सहमत
पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर श्रमिक संगठन यूसीडब्ल्यूयू की गत 27 जून को हेडक्वार्टर दरभंगा हाउस में हुई एजेंडा मीटिंग में प्रबंधन ने 11 मांगे मान ली है. इस आशय की जानकारी क्षेत्रीय सचिव मुंद्रिका प्रसाद ने कार्यकर्ता को बैठक में दी. मौके पर कामेश्वर राम, आइडी मेहता, मो कुरबान, बाबूलाल […]
पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर श्रमिक संगठन यूसीडब्ल्यूयू की गत 27 जून को हेडक्वार्टर दरभंगा हाउस में हुई एजेंडा मीटिंग में प्रबंधन ने 11 मांगे मान ली है. इस आशय की जानकारी क्षेत्रीय सचिव मुंद्रिका प्रसाद ने कार्यकर्ता को बैठक में दी. मौके पर कामेश्वर राम, आइडी मेहता, मो कुरबान, बाबूलाल राम, विमल महतो, गंगा राम, मो अब्दुल्ला, मो क्यूम अंसारी, चमन महतो, मो जमशेद, औरंगजेब, दिनेश साव, उमेश मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.