तसवीर : ट्रैक में रेलवे सुरक्षा के नाम से है रांची. रांची रेल मंडल में सुरक्षा की जिम्मेवारी बुधवार से निजी सुरक्षा एजेंसी को दे दी गयी है. इस कंपनी के 39 जवान रेल सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिल कर रांची , हटिया रेल कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, हटिया व रेलवे अस्पताल की सुरक्षा करेंगे. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कश्यप ने कहा कि इस रेलवे में यह पहली बार हुआ है, जब सुरक्षा हेतु ऐसा प्रावधान किया गया है. कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर यादव, वरीय मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक नीरज कुमार, वरीय सुरक्षा आयुक्त राजीव यादव, वरीय कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा रांची सेक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड के चंदन कुमार सिन्हा, विज्ञान सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
मंडल रेल कार्यालय व कॉलोनी की सुरक्षा निजी एजेंसी को
तसवीर : ट्रैक में रेलवे सुरक्षा के नाम से है रांची. रांची रेल मंडल में सुरक्षा की जिम्मेवारी बुधवार से निजी सुरक्षा एजेंसी को दे दी गयी है. इस कंपनी के 39 जवान रेल सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिल कर रांची , हटिया रेल कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, हटिया व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है