विश्रामपुर नप क्षेत्र का विकास करेंगे : उपाध्यक्ष
फोटो: कैप्सन- विजय जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अनिल पांडेय के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला़ विजय जुलूस विश्रामपुर, रेहला, बी मोड़ सहित नप क्षेत्र के कई वाडार्े में एक साथ निकला़ अनिल पांडेय के समर्थकों नें एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाये. मिठाई बांटी. लोगों को संबोधित करते […]
फोटो: कैप्सन- विजय जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अनिल पांडेय के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला़ विजय जुलूस विश्रामपुर, रेहला, बी मोड़ सहित नप क्षेत्र के कई वाडार्े में एक साथ निकला़ अनिल पांडेय के समर्थकों नें एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाये. मिठाई बांटी. लोगों को संबोधित करते हुए अनिल पांडेय ने कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद का पूर्ण विकास ही पहला उद्देश्य है़ नगर परिषद के विकास के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोडं़ूगा़ अंतिम दम तक नप के विकास के लिए लड़ता रहूंगा़ विजय जुलूस में पूर्व अध्यक्ष देवनारायण सिंह, श्याम बिहारी विश्वकर्मा, विजय चौधरी, वार्ड पार्षद दीनानाथ प्रसाद, अर्जुन चौबे, अजय कुमार रवि, विजय राम, अनुज पांडेय, रामजी चंद्रवंशी, नवीन पांडेय, विकेश पांडेय, गुड्डू ठाकुर, सोनू पांडेय सहित कई वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग शामिल थे़