कार एक्सचेंज करने गये डॉक्टर की गाड़ी ले उड़े चोर
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली स्थित एक शोरूम में कांके रोड निवासी डॉक्टर दिलीप कुमार कार (बीआर14डी- 1816) कार लेकर पहुंचे. वह एक्सचेंज कर नयी कार खरीदना चाह रहे थे. वह एक्सचेंज की प्रक्रिया पूरी कर जैसे ही अपनी कार के पास पहुंचे, उन्हें कार गायब मिली. घटना को लेकर अज्ञात चोरों के […]
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली स्थित एक शोरूम में कांके रोड निवासी डॉक्टर दिलीप कुमार कार (बीआर14डी- 1816) कार लेकर पहुंचे. वह एक्सचेंज कर नयी कार खरीदना चाह रहे थे. वह एक्सचेंज की प्रक्रिया पूरी कर जैसे ही अपनी कार के पास पहुंचे, उन्हें कार गायब मिली. घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार घटना गत 30 जून को दिन के करीब दो बजे की है. कार किन लोगों ने चोरी की है, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.