दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गये
इटकी. पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपियों में इटकी थाना क्षेत्र के टिकराटोली के मुनतजीर अंसारी व रिजवान अंसारी शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांच जून को उपरोक्त आरोपियों ने बेड़ो थाना क्षेत्र के चनगनी गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म […]
इटकी. पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपियों में इटकी थाना क्षेत्र के टिकराटोली के मुनतजीर अंसारी व रिजवान अंसारी शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांच जून को उपरोक्त आरोपियों ने बेड़ो थाना क्षेत्र के चनगनी गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था. इस संबंध में बेड़ो थाना में एक मामला दर्ज है. बेड़ो व इटकी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. छापामारी में इटकी के अवर निरीक्षक अवधेश सिंह व बेड़ो के सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.