ओरमांझी में सत्संग का आयोजन

ओरमांझी. अंंचल मैदान दड़दाग में मंगलवार को दिव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ सत्संग में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित परम संत जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी व जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था एवं मथुरा के अध्यक्ष श्री पंकज जी महाराज ने लोगों से नशा त्यागने व शाकाहार बनने को कहा. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:03 PM

ओरमांझी. अंंचल मैदान दड़दाग में मंगलवार को दिव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ सत्संग में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित परम संत जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी व जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था एवं मथुरा के अध्यक्ष श्री पंकज जी महाराज ने लोगों से नशा त्यागने व शाकाहार बनने को कहा. उन्होंने कहा कि शाकाहारी बनने से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ रहता है. मौके पर डॉ के मिश्रा, विनय सिंह, मृत्युजंय झा ने भी प्रवचन दिये. इस दौरान मंतोष कुमार महतो, निर्मल महली, महादेव बेदिया, लालू मुंडा, तुलसी महतो, देवंती देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version