1680 करोड़ की योजना स्वीकृत

रांची . पथ निर्माण विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 1680 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. वित्तीय वर्ष के मात्र तीन माह ही समाप्त हुए हैं, जबकि इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति हो गयी है. इसमें दो बड़ी योजनाएं रिंग रोड फेज सात (452 करोड़) व दुमका-मसलिया-कुंडहित (207) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:04 PM

रांची . पथ निर्माण विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 1680 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. वित्तीय वर्ष के मात्र तीन माह ही समाप्त हुए हैं, जबकि इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति हो गयी है. इसमें दो बड़ी योजनाएं रिंग रोड फेज सात (452 करोड़) व दुमका-मसलिया-कुंडहित (207) करोड़ की सड़क भी शामिल है. विभाग ने इस बार ज्यादा से ज्यादा सड़कों के निर्माण की तैयारी की है. इसके लिए सारी योजनाओं की स्वीकृति पहले ही की जा रही है, ताकि टेंडर आदि की प्रक्रिया करके काम आवंटित किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version