नौ को पेट्रोल पंप रहेंगे बंद
फोटो हैरांची. नौ जुलाई को राज्य के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल कर रहेंगे. यह निर्णय झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. एसोसिएशन का मानना है कि डीजल पर वैट बढ़ाने के कारण राज्य के पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान उठाना […]
फोटो हैरांची. नौ जुलाई को राज्य के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल कर रहेंगे. यह निर्णय झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. एसोसिएशन का मानना है कि डीजल पर वैट बढ़ाने के कारण राज्य के पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. पड़ोसी राज्यों में तेल सस्ता होने से यहां के पेट्रोल पंपों में बिक्री की दर गिर गयी है. सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. एसोसिएशन ने सरकारी क्रय का भुगतान साप्ताहिक करने, ल्यूब्रिकेंट पर प्रथम बिंदु टैक्स व पेट्रोल पंपों में सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि सरकार ने मांग नहीं मानी, तो बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में राजहंस मिश्र, कालिका सिंह, शरत दुदानी, नीरज भट्टाचार्य, प्रमोद कुमार, मानस सिंह, प्रशांत चौधरी, आलोक सिंह, राजीव, माधव सिंह, मनोज, मासूम परवेज समेत झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.